श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बालक की मौत

संवाद सहयोगी बबेरू (बांदा) मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 11:07 PM (IST)
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बालक की मौत
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बालक की मौत

संवाद सहयोगी, बबेरू (बांदा) : मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह लोग दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार के बीच लोगों ने मदद कर सभी को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा मधुमक्खियों के झुंड के हमला करने से चालक का नियंत्रण खोना बताया जाता है।

ग्राम निभौर निवासी कल्लू की पत्नी 35 वर्षीय गायत्री अपने पुत्र 12 वर्षीय शोएब, 50 वर्षीय सोदिया पत्नी चुन्नू, मर्का थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी 30 वर्षीय फूलमती पत्नी राजेंद्र, छह वर्षीय पुत्र अजीत, कोर्रा नयाडेरा निवासी 60 वर्षीय सुखरानी पत्नी बंटू गुरुवार सुबह ग्राम बाकल में देवी के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद ट्रैक्टर से भजन कीर्तन कर वापस गांव आ रहे थे। जैसे टोलाकाजी पुलिस चौकी के पास पहुंचे कि अचानक ट्रैक्टर चला रहे 38 वर्षीय कल्लू निषाद पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वह कुछ समझ पाता तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। ट्राली में सवार सभी लोग दब गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से बाहर निकाला। जिसमें कक्षा तीन के छात्र शोएब की मौके पर मौत हो गई। शेष लोगों को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था।

ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में पलटने से चालक की मौत, दो घायल : बांदा-फतेहपुर हाईवे पर आंखों में रोशनी लगने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरी खंती में पलट गई। हादसे में चालक की दबकर मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

फतेहपुर जिले के ग्राम सिधांव बहुआ निवासी रामबहादुर का 32 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुशवाहा बुधवार देर रात तिदवारी कस्बे ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंटें लेकर आया था। ट्राली खाली करने के बाद वह वापस सिधाव बहुआ जा रहा था। रास्ते में बेंदा घाट चौकी जौहरपुर के पास सामने से आ रहे वाहनों की रोशनी आंखों में लगने से चालक कृष्णा की स्टीयरिग अनियंत्रित हो गई। इससे ट्रैक्टर व ट्राली रोड किनारे खंती में पलट गई। हादसे के समय ट्राली में उसके साथ 35 वर्षीय मजदूर रुपेश व 40 वर्षीय रमेश भी बैठे थे। घायलों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब तक वाहन में दबे घायलों को बाहर निकलवाया तब तक चालक कृष्णा की मौत हो चुकी थी। घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। थाना निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खंती में पलटने का मामला सामने आया है। चालक के स्वजन को फोन कर बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी