एसपी की मुहिम को लगे पंख, पुलिस ने की मार्निंग गश्त

संवाद सहयोगी, पैलानी : एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कस्बा व तहसील क्षेत्र में मार्निंग गश्त की। सुबह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:05 PM (IST)
एसपी की मुहिम को लगे पंख,  पुलिस ने की मार्निंग गश्त
एसपी की मुहिम को लगे पंख, पुलिस ने की मार्निंग गश्त

संवाद सहयोगी, पैलानी : एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कस्बा व तहसील क्षेत्र में मार्निंग गश्त की। सुबह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए को¨चग पढ़ने व टहलने निकलने वाली छात्राओं महिलाओं में पुलिस की पहल से आत्मविश्वास बढ़ा है। अभिभावकों, शिक्षकों, समाजसेवियों ने एसपी की मुहिम को सराहा है। कहा कि इस अभियान से एंटी रोमियों अभियान को भी मार्निंग गश्त के दौरान धार मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने एसआई मोहनलाल, महिला कांस्टेबल नगीना, कांस्टेबल भूरेलाल की अगुवाई में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक पैलानी बस अड्डे, राजकीय इंटर कालेज, डाक घर पैलानी, को¨चग संस्थानों मे जाकर राहगीरो के साथ साथ छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया। छात्राओं ने एसपी की मुहिम को मुक्त कंठ से सराहना की। सुरक्षा को लेकर आम आदमी को भी सुरक्षा का भरोसा एसआई ने दिलाया। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय ने पुलिस की अनोखी पहल को सराहा कहा कि इस अभियान से आगामी बोर्ड परीक्षा में भी सुरक्षा कवच मिलेगी। अभिभावक अर¨वद चंदेल, कल्लू, भोला ने कहा कि अब पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा अपराध रुकेंगे।

chat bot
आपका साथी