एसडीएम ने गांव का निरीक्षण कर लिया जायजा, लगवाए बैरियर

फोटो-एसडीएम ने गांव के रास्तों को कराया बेरीकेड फोटो-एसडीएम ने गांव के रास्तों को कराया बेरीकेड फोटो-एसडीएम ने गांव के रास्तों को कराया बेरीकेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 06:09 AM (IST)
एसडीएम ने गांव का निरीक्षण कर लिया जायजा, लगवाए बैरियर
एसडीएम ने गांव का निरीक्षण कर लिया जायजा, लगवाए बैरियर

संवाद सहयोगी पैलानी : तहसील के पिपरहरी गांव में बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित मजदूर के मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षात्मक उपाय किए हैं।

गांव में तीन जगहों पर बैरीकेडिंग कर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया गया है। एसडीएम ने सोमवार को निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

पिपरहरी गांव में कोरोना संक्रमित की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम रामकुमार ने गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने पिपरहरी-बगिया मोड़ पर, पिपरहरी से लिक रोड, पिपरहरी से नरी रोड पर तीन बैरियर लगाने के निर्देश दिए। गांव में आवागमन करने वाले लोगों को शारीरिक दूरी के साथ घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अब बाहरी सब्जी विक्रेता भी गांव के अंदर नहीं आ सके। गांव के ही लोग सब्जी, दूध आदि की सप्लाई कर सकते हैं। थाना क्षेत्र के सबादा गांव में भी एसडीएम ने निरीक्षण किया। लोगों से घरों में रहने की अपील की। घरों में ही नमाज पढ़ने की बात कही।

एसडीएम ने बंटवाई 470 किट

निराश्रित, बेघर, दिव्यांगों को तहसील प्रशासन ने जिला मुख्यालय से आई 470 किटों का वितरण कराया। इनमें लगभग 150 किट एसडीएम रामकुमार, तहसीलदार राजीव निगम ने स्वयं वितरित की। क्षेत्र के ग्राम नरी, पैलानी, सादीमदनपुर, लौमर, सिधनकला, पिपरोदर, महेदू, रेंहुटा, चिल्ला, शेखूपुर, डिघवट, पलरा आदि गांव में वितरण किया गया। तहसीलदार ने बताया कि एक किट में 5-5 किलो आटा, चावल, 1 किलो अरहर की दाल, 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलोग्राम नमक, दो सौ ग्राम धनिया, हल्दी, मिर्च, तीन किलो आलू है।

chat bot
आपका साथी