सिर मुंडन कराकर किसानों ने बैंक कर्मियों के खिलाफ जताया विरोध

जागरण संवाददाता बांदा बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले अशोक लाट में चल रहे किसानों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:41 AM (IST)
सिर मुंडन कराकर किसानों ने बैंक कर्मियों के खिलाफ जताया विरोध
सिर मुंडन कराकर किसानों ने बैंक कर्मियों के खिलाफ जताया विरोध

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले अशोक लाट में चल रहे किसानों का आमरण अनशन जारी है। किसानों के रुपये में सेंध लगाने के विरोध में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के भ्रष्ट रवैये पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे किसान यूनियन के किसानों में आक्रोश व्याप्त है, किसानों का कहना है सारे प्रमाण एवं लिखित दस्तावेज की कॉपी उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराकर लिखित शिकायती पत्र देकर अवगत कराया गया पर अधिकारियों की अनदेखी के चलते अब तक किसानों को उनकी मेहनत की पूंजी एवं सरकार की ओर से किसानों के लिए जारी योजनाओं का लाभ की धनराशि भी किसानों को नहीं मिल पाई। इसी के विरोध में बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने सर मुंडन कराकर अपना विरोध जताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया की अगर किसानों को उचित समय पर न्याय नहीं मिला तो किसानों के आक्रोश को देखते हुए जल्द ही मंडल स्तर तक उग्र आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी