कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दी

संवाद सहयोगीबबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोर्रम में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:28 AM (IST)
कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दी
कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दी

संवाद सहयोगी,बबेरू : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोर्रम में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनाक्रम में

गांव का 35 वर्षीय किसान लालबाबू काफी समय से मानसिक रुप से परेशान रहता था। शनिवार रात 9 बजे उसने घर के अंदर साड़ी से छप्पर की धन्नी में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने किसी तरह हाथ डालकर अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी खोली। भाई श्यामसुंदर ने बताया कि वर्ष 2016 में बिजली का कनेक्शन लिया था। मनमाने ढंग से भेजे गए बिल में 50 हजार से ज्यादा का बकाया था। इसके अलावा इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का तकरीबन एक लाख रुपये कर्ज था। जनवरी माह में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर बिल जमा करने की धमकी दी थी। उनका कहना था कि बिल समय पर न जमा करने पर जेल भेज दिया जाएगा। इसी से परेशान होकर भाई ने खुदकशी कर ली है। एसडीएम अरविद कुमार तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

------------

छात्र ने आत्महत्या की :

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंपोटर का पुरवा निवासी 16 वर्षीय धरमबीर पुत्र चंद्रपाल ने शाम तकरीबन साढ़े पांच बजे रस्सी से पंखे पर फांसी लगाकर जान दे दी। दस मिनट बाद मां सुकीरत वहां गईं तो शव फंद पर लटका मिला। चाचा श्री कृष्ण ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दस की उसने परीक्षा दी थी। चार वर्ष से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। ग्वालियर, झांसी व रीवां आदि अस्पतालों में उसका उपचार कराया गया था। बीमारी के चलते उसने खुदकशी कर ली है। वह दो भाइयों में छोटा था।

--------------------------------------

नवविवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का आरोप

बांदा : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कैलाशपुरी निवासी 25 वर्षीय प्रियंका पत्नी देवार्षि शनिवार रात आठ बजे घर में फंदे पर लटकी मिली थी। पति का कहना था कि 8 फरवरी को उसकी शादी हुई थी। पत्नी परिवार से अलग रहने की जिदकर रही थी। जिसके चलते उसने खुदकशी कर ली है। उधर इस संबंध में उसके मायके से भाई राहुल माथुर निवासी जिला आगरा नोहाई रामबाग चौराहा ने आरोप लगाया कि ससुरालीजन स्कार्पियों खरीदने के लिए 12 लाख रुपये दहेज में मांग रहे थे। रुपये न दे पाने पर ससुरालीजन उसे पीटकर प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते पीटकर फंदे पर लटका दिया है। उसके चेहरे व हाथ-पैर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। वास्तविकता का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी