बार काउंसिल चुनाव में 80 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, बांदा: बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए जजी परिसर में दूसरे ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Mar 2018 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 28 Mar 2018 11:31 PM (IST)
बार काउंसिल चुनाव में 80 फीसद मतदान
बार काउंसिल चुनाव में 80 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, बांदा: बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए जजी परिसर में दूसरे दिन भी मतदान कराया गया। दो दिन चली मतदान प्रक्रिया में 80 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डीजीसी उमाशंकर पटेल ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ में बार काउंसिल के 1502 मतदाता है। प्रथम दिन 583 व दूसरे दिन 623 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। मतदान को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य

से विरत रहे। समर्थक अधिवक्ता अपने-अपने प्रत्याशी का जिताने के लिए जगह-जगह पर मतदाताओं को रोक-रोककर वोट की अपील कर रहे थे। मतदान में सबसे पुराने मतदाता विश्व प्रकाश ¨सहा, रमेश चंद्र निगम, इर्तिजा अली मेहदी आदि ने भी हिस्सा लिया। मतदान को लेकर जजी परिसर के पुराने अधिवक्ता हाल में 6 बुथ बनाए गए थे। सकुशल मतदान कराने के लिए पांच डीजीसी, एडीजीसी को लगाया गया था।

chat bot
आपका साथी