खिन्नीनाका में हर-हर गंगे, छिपटहरी अभी भी प्यासा

बांदा,जागरण संवाददाता: खिन्नीनाका मुहल्ले मे दसवें दिन जल संस्थान पेयजल किल्लत को दूर करने मे कुछ हद

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 01:14 AM (IST)
खिन्नीनाका में हर-हर गंगे, छिपटहरी अभी भी प्यासा

बांदा,जागरण संवाददाता: खिन्नीनाका मुहल्ले मे दसवें दिन जल संस्थान पेयजल किल्लत को दूर करने मे कुछ हद तक सफल हो सका,लेकिन छिपटहरी मे पेयजल किल्लत अभी भी बरकरार हैं। मंगलवार को जागरण टीम ने मोहल्ला खिन्नी नाका व छिपटहरी का जायजा लिया। खिन्नी नाका मे पूर्व मंत्री की गली समेत कई स्थानों पर पानी आया। लोगो ने इसके लिए जागरण का शुक्रिया भी अदा करते हुए कहा कि जागरण के अभियान का परिणाम है कि उन्हें आज पानी मिला हैं। मुहल्ला छिपटहरी मे भी कुछ स्थानों पर कुंए से होने वाली पेयजल आपूर्ति का पानी आया लेकिन सड़क के ऊपरी हिस्से मे पेयजल किल्लत यथावत थी। पाइप लाइनों मे लगाए गए बड़े-बड़े टुल्लू पंप भी घर्र-घर्र की आवाज करते रहे। नलों ने बूंद पानी नही उगला।

समय करीब 6.30 मिनट पर टीम जैसे ही मोहल्ला खिन्नी नाका पहुंची तो बहुत कम लोग घरों के बाहर नजर आए। शिवकुमार से पूछा की नलों मे पानी आ रहा है तो बोले की आज आ रहा हैं। हफ्तों के प्यासे लोग जी भरके पानी भरने मे लगे हुए हैं। बाहर की तरफ कोई रूख नही कर रहा हैं। हैंडपंप सूना पड़ा था। पूर्व मंत्री की गली के सामने टैंकर खड़ा था। एक व्यक्ति पानी भर रहा था। पूंछने पर उसने कहा खिन्नी नाका के पीछे गली मे पानी नहीं आ रहा हैं। पप्पू ने बताया कि पूर्व मंत्री की गली मे पानी आ रहा हैं। लेकिन गंदा पानी आ रहा हैं। समय करीब 7.10 बजे टीम जब मोहल्ला छिपटहरी पहुंची तो वहां अवस्थी ढाल मे तो पानी आ रहा था। याकूब ने बताया कि कुंआ सप्लाई का पानी आ रहा हैं। ऊपर तरफ चढे़ तो वहां नल सूखे ही नही पडे़ थे। सीधे पाइप लाइन मे टुल्लू पंप लगाने के बाद भी बूंद पानी नहीं आ रहा था। लोगो मे जल संस्थान के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया। नईम नेता व सईद का कहना था कि पानी किल्लत को लेकर जाते है तो जल संस्थान के अधिकारी ठीक से कोई जबाब तक नही देते हैं। हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं। टीम कलामत मोहल्ला व भाडन नाला पहुंची तो वहां एक-एक बाल्टी पानी के लिए मारा मारी मची हुई थी।

इनसेट-

दर्द बयां करते मुहल्लेवासी

-कुछ स्थानों पर पानी आया हैं। लेकिन मुहल्ले के एक चौथाई हिस्से मे बूंद पानी नही आया हैं। सुबह छह बजे से नलों के पास बैठे है कि शायद पानी आ जाए। एमएच कुरैशी

-पाइप लाइन मे टुल्लू पंप लगाए बैठे हैं। नलों मे बूंद पानी नही आ रहा हैं। निचले हिस्से मे कुआ सप्लाई शुरू हो जाने से कुछ नलों मे पानी आने लगा हैं।

मोहम्मद अजहर

-पानी नही आ रहा हैं। जल संस्थान के अधिकारी पेयजल किल्लत को लेकर गंभीर नही हैं। अधिशाषी अभियंता तो दो टूक जबाव दे रहे है पानी नही आएगा।

मोहम्मद सुल्तान

-पानी के लिए महीनों से परेशान हैं। न नलों मे पानी आ रहा है और न ही हैंडपंप चल रहे हैं। जल संस्थान कहने के बाद भी पानी के टैंकर नही भेज रहा है।

अजीजुलहक

इनसेट-

'पानी की इतनी किल्लत नहीं है जितनी बताई जा रही है। जहां दिक्कतें हैं वहां पाइप लाइन चेक कराई जा रही है। जल्द ही पानी की समस्या समाप्त कराई जाएगी।' - विजय बहादुर सिंह, अधिशाषी अभियंता, जलसंस्थान

chat bot
आपका साथी