ठंड से किसान की मौत, महंत गंभीर

बबेरू, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी 55 वर्षीय भुलुवा कुल डेढ़ बीघा जमीन का खे

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 01:04 AM (IST)
ठंड से किसान की मौत, महंत गंभीर

बबेरू, संवाद सहयोगी : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी 55 वर्षीय भुलुवा कुल डेढ़ बीघा जमीन का खेतिहर किसान था। परिवार के भरण पोषण के लिए खेती के आलावा वह व मजदूरी करता था। उसका इकलौता बेटा भी दिल्ली में मजदूरी कर अपना खर्च चलाता है। गुरूवार सुबह भुलुवा घर से शौंच को जंगल की ओर गया था। वहां ठंड की चपेट में आने से वह किसी तरह कांपते हुए घर पहुंचा। अपने दरवाजे में गश खा कर गिर गया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। परिजनों के किसी तरह अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसकी अचानक इस तरह मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। जानकारी होने पर उप जिला अधिकारी विनय पाठक ने राजस्व टीम को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एक अन्य ठंड लगने के मामले में कोतवाली नगर के बड़ी बड़ोखर निवासी मंहत लाखन की गुरूवार देर शाम हालत बिगड़ गई। वह सिमौनी धाम से शाम को वापस अपने घर जाने को बस स्टैंड में साधन का इंतजार कर रहे थे। यकायक ठंड की चपेट में आने से उनकी हालत बिगड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस 108 से उन्हें सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी