रेलवे स्टेशन पर गर्मी के नाकाफी इंतजाम

By Edited By: Publish:Fri, 09 May 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 09 May 2014 01:01 AM (IST)
रेलवे स्टेशन पर गर्मी के नाकाफी इंतजाम

बांदा, जागरण संवाददाता: रेलवे स्टेशन बांदा में गर्मी से बचाव के उपाए करने में रेलवे पूरी तरह नाकाम है। न स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंडे पानी की कोई उचित व्यवस्था है और न ही टीनशेड ही पूरी तरह से लगाए गए हैं। ये हाल तब है जब हाल ही में एक व्यक्ति की स्टेशन पर लू लगने से मौत हो चुकी है।

रेलवे प्रशासन वर्ष भर में करोड़ो रूपए कमाता है लेकिन यात्री सुविधा के नाम पर स्टेशन पर कोई खास व्यवस्था नहीं है खासकर गर्मी के दिनों में यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आवारा घूमते जानवर प्लेटफार्म की पहचान बन गए हैं। वही भीषण गर्मी के चलते प्लेटफार्म नंबर दो पर टीन शेड अबतक नहीं पूरा लग पाया है। यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में धूप में खड़ा होना पड़ता है। प्लेटफार्म नंबर दो में छाया के लिए टीनशेड का न होना यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ा कर रहा है। ऐसी तपती गर्मी में लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है। बांदा रेलवे प्रबंधक एससी पटेल का कहना है कि जल्द से जल्द टीनशेड का काम पूरा कराया जायगा। ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।

chat bot
आपका साथी