12वीं में रहा सीएमएस का दबदबा, आनंद ने किया टाप

इंटरमीडिएट परीक्षा में 83.66 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल परिणाम जानकर चहके मेधावी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jun 2022 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jun 2022 11:05 PM (IST)
12वीं में रहा सीएमएस का दबदबा, आनंद ने किया टाप
12वीं में रहा सीएमएस का दबदबा, आनंद ने किया टाप

संवादसूत्र, बलरामपुर : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार चार बजे घोषित होते ही मेधावी खुशी से झूम उठे। इस बार की बोर्ड परीक्षा परिणाम में बलरामपुर सिटी मांटेसरी कालेज के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। जिले की टाप-10 सूची में शामिल 15 छात्र-छात्राओं में से 11 सीएमएस के हैं। विद्यालय के आनंद प्रताप सिंह ने सर्वाधिक 89.80 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय व जनपद में टाप किया। इसी स्कूल के दुर्गेश कुमार पांडेय व एचआरए इंटर कालेज उतरौला के छात्र राम सजन 89.40 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। बलरामपुर सिटी मांटेसरी के अविनाश वर्मा व तुलसीपुर सिटी मांटेसरी की साक्षी त्रिपाठी ने 88 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

-इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का परिणाम जानने को छात्र-छात्राएं सुबह से ही उत्साहित थे। बार-बार सबकी निगाहें मोबाइल पर रिजल्ट देखने को पहुंच जातीं। शाम चार बजे रिजल्ट आने पर मेधावी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। जिले की श्रेष्ठता सूची में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के फैजान अहमद खान ने 87.80 प्रतिशत अंक पाकर चौथा, माडर्न इंटर कालेज की श्वेता शुक्ला ने 87.20 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां व एमपीपी इंटर कालेज के मनीष यादव ने 86.60 प्रतिशत अंक के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया। बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के विजय प्रताप पटेल ने 86.40 अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया। इसी विद्यालय के अनिरुद्ध कुमार वर्मा, मोहम्मद अशरफ खान व सारिका सिंह संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहीं। सैय्यद बदीउद्दीन इंका विशुनपुर टनटनवा पचपेड़वा की ईशा श्रीवास्तव ने 85.60 प्रतिशत अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया। बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंका के अनुपम गुप्त व युवराज सोनी 85.40 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहीं। 83.66 प्रतिशत हुए सफल : -यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में 83.66 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविद राम ने बताया कि इस बार 12वीं में 11700 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 11018 ही परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 9788 उत्तीर्ण हुए हैं।

chat bot
आपका साथी