सरयू नहर में डूबीं तीन बालिकाएं, मौत

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 11:25 PM (IST)
सरयू नहर में डूबीं  तीन बालिकाएं, मौत

बलरामपुर : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर पुरैना गांव के बाहर निर्माणाधीन सरयू नहर में नहाने गई तीन बालिकाओं की डूबकर मौत हो गई। अलग-अलग घरों की इन बालिकाओं का शव ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।

घटना शुक्रवार अपराह्न लगभग 12 बजे की है। गैंसड़ी कोतवाली के प्रेमपुर पुरैना गांव की सफीना (11) पुत्री बकरीदी, सूफिया (12)पुत्री रमजान व पुष्पा (12) पुत्री प्रहलाद मिश्र घर में पोताई के लिए मिट्टी लेने गांव के बाहर निर्माणाधीन सरयू नहर में गईं थी। वहां नहर में मिट्टी निकासी के बाद तीनों ने नहाना शुरू कर दिया। इनके साथ में मुबारक का 11 वर्षीय बेटा नादिर भी था। नादिर के अनुसार तीनों में पहले सफीना नहाते समय गहरे पानी में चली गई। उसे डूबता देख बचाने के लिए जब पुष्पा गई तो वह भी डूबने लगी। अंत में सूफिया भी कूद पड़ी, लेकिन वह भी डूबने लगी। तीनों के गहरे पानी में डूबते ही मौके पर मौजूद नादिर ने गांव में आकर सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने झींगुर जाल डालकर गहरे पानी से तीनों बालिकाओं का शव निकाला। इस बीच मौके पर पहुंचे गैंसड़ी के प्रभारी निरीक्षक अर्जुन यादव ने पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों में दो चचेरी बहन भी है।

chat bot
आपका साथी