पग चिह्न से हुई गांव में तेंदुआ आने की पुष्टि, बढ़ी सतर्कता

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 11:46 PM (IST)
पग चिह्न से हुई गांव में तेंदुआ आने की पुष्टि, बढ़ी सतर्कता

बलरामपुर : सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर रेंज के डालपुर बकौली गांव में तेंदुए के आने की बात उसके पग चिह्नों को देखकर तेरहवें दिन वन विभाग की सुरक्षा दस्ता टीम ने स्वीकार किया है। साथ ही वन टीम ने तेंदुआ के पग चिह्नों का जायजा लेने पहुंची। वन सुरक्षा दस्ता की टीम ने एक खेत में एक मादा व एक जोड़ी नर मादा शावकों का पग चिह्न पहचान किया है। वहीं आबादी के अंदर नर तेंदुआ का पग चिह्न पाया गया है। सुरक्षा दस्ता टीम ने पिजड़ा लगाकर नर, मादा शावकों के साथ शीघ्र ही तेंदुआ को पकड़कर जंगल में छोड़े जाने की बात कही है।

बता दें कि विगत तेरह दिनों से रामपुर रेंज के डालपुर बकौली के ग्रामीण तेंदुआ के विचरण से दहशत में हैं। इस दौरान तेंदुआ द्वारा दो बकरी, दो सियार व दो कुत्तों को अपना निवाला बनाया जा चुका है। ग्रामीणों में इस कदर खौफ है कि दिन रात्रि तेंदुआ के दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे खराब हालत तो किसानों का है क्योंकि अकेले न तो खेत पर जा सकते है ओर न ही मवेशियों के लिए चारा काटने गन्ने के खेत में जा पाते हैं। स्थिति यह है कि शाम से लेकर सुबह तक तेंदुआ के दहशत से रात्रि भर जागकर गांव की सुरक्षा करते है। गांव के रामचंदर यादव, संजय श्रीवास्तव, सोमई मौर्य, रामदेव यादव , राममणि आदि लोगों ने बताया कि 13वें दिन भी तेंदुआ रात्रि में दिखाई पड़ा। मौके पर चंदर यादव व भीखी पाल के घर के बाहर व खलिहान में तेंदुआ का पग चिह्न देखा गया। शुक्रवार को दिन में लगभग 1.30 बजे सुरक्षा दस्ता की टीम जिसमें वनरक्षक घनश्याम तिवारी व वन क्षेत्राधिकारी रघुवर दयाल वर्मा ने मौके पर जाकर तेंदुआ के पग चिह्नों को देखा और उन्होंने बताया कि आस मोहम्मद के खेत में एक मादा व एक जोड़ी नर मादा शावक का पग चिह्न एक साथ में पहचान किया गया है। जबकि गांव के अंदर नर तेंदुआ का पद चिह्न पाया गया है। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपकर यथाशीघ्र पिजड़ा लगाकर तेंदुआ को पकड़ने की कवायद की जाएगी। तेंदुआ की पुष्टि होने पर ग्रामीणों को सर्तक रहने की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी