गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..

बलरामपुर : गणेश उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। डीजे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:54 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ..

बलरामपुर : गणेश उत्सव के अंतिम दिन सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। डीजे पर बज रहे भक्ति धुनों के बीच वीर विनय चौराहे पर गणेश प्रतिमाएं एकत्र हुईं। गणपति महोत्सव समन्वय समिति के तत्वाधान में तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिमा लेकर आए आयोजन समिति पदाधिकारियों को बधाई दी। शंतिपूर्ण ढंग से प्रतिमा विसर्जित की अपील करते हुए यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। गगनचुंबी जयकारे व उड़ रहे अबीर गुलाल के बीच यात्रा परंपरागत मार्ग से होते हुए राप्ती नदी के सिसई घाट पहुंची। विधिविधान से विसर्जन किया गया। आयोजन में अध्यक्ष अविनाश मिश्र, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान, डॉ. तुलशीष दुबे, अंबरीश शुक्ल, विजय गुप्त शामिल रहे। हरैया सतघरवा संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र में गणेश प्रतिमा का विसर्जन यात्रा परंपरागत तरीके से निकाली गई। भक्त हाथ में शंख व त्रिशूल रंग गुलाल व भगवा वस्त्र पहनकर डीजे की धुन पर थिरकते दिखे। हरैया बाजार, महमूद नगर, बरदौलिया, शिवपुरा, मथुरा बाजार, बल्देवनगर बाजार की प्रतिमाओं का विसर्जन राप्ती नदी में किया। नवयुवक गणेश महोत्सव समिति बल्देवनगर के रामगोपाल चौहान, अनिल ओझा, सोनू, बब्लू, राहुल मिश्र शामिल रहे।

---------------

रातभर डटे रहे श्रद्धालु

-श्रीदत्तगंज क्षेत्र स्थित श्री सोमनाथ मंदिर पर मथुरा-वृदावन से आए कलाकारों ने महिषा-मर्दनी की झांकी प्रस्तुत की। जिसे देखकर दर्शक भाव विहोर हो गए। रातभर श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

----------

फूलों की खेली गई होली

-सादुल्लाहनगर : क्षेत्र में सजे पंडाल में गणेश भगवान की विधिविधान से आराधना की गई। श्रद्धालु देर रात तक भजन व भक्ति गीत पर झूमते रहे। हनुमान मंदिर में प्रस्तुत की गई कृष्ण-राधा के झांकी का श्रद्धालुओं ने खूब आनंद दिया। मनुवागण, रामपुर अरना में भजन कीर्तन के साथ कलाकारों ने राधा कृष्ण बन फूलों की होली भी खेली। सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

-गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसपी राजेश कुमार व एएसपी शैलेंद्र कुमार ¨सह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।

chat bot
आपका साथी