अवर अभियंताओं ने किया सामूहिक उपवास

बलरामपुर : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले अवर अभियंताओं ने वेतन विसं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:25 PM (IST)
अवर अभियंताओं ने किया सामूहिक उपवास
अवर अभियंताओं ने किया सामूहिक उपवास

बलरामपुर : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले अवर अभियंताओं ने वेतन विसंगतियों को लेकर शनिवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष सामूहिक उपवास किया। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।

संगठन के जिलाध्यक्ष एसके यादव ने कहाकि अवर अभियंताओं का ग्रेड वेतन 4600 व प्रारंभिक वेतन 12540 किए जाने संबंधी कारपोरेशन के आदेश को एक जनवरी 2006 से प्रभावी किया जाए। जिससे विभिन्न वर्षों में नियुक्त हुए अवर अभियंताओं में उत्पन्न वेतन विसंगतियों को दूर किया जा सके। कहाकि अवर अभियंताओं को नौ, 14 व 19 वर्षों पर प्रथम एसीपी सहायक अभियंता, द्वितीय एसीपी अधिशासी अभियंता पद का व तृतीय अधीक्षण अभियंता पद का प्रदान किया जाए। इस दौरान जिले भर के अवर अभियंता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी