विद्यालय भवन बदहाल, डर-डरकर पढ़ते नौनिहाल

बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर भले ही परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:18 PM (IST)
विद्यालय भवन बदहाल, डर-डरकर पढ़ते नौनिहाल
विद्यालय भवन बदहाल, डर-डरकर पढ़ते नौनिहाल

बलरामपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर भले ही परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने का दम भर रहे हों, लेकिन स्कूलों के बदहाल भवन उसे आईना दिखा रहे हैं। जर्जर भवनों में नौनिहाल खतरों के साए में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं। जिम्मेदार बदहाल भवनों को दुरुस्त कराने के बजाय दुर्घटना की बाट जोह रहे हैं।शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार के प्राथमिक विद्यालय लखनापुर के नौनिहाल जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। सालों से भवन की रंगाई-पुताई नहीं हुई है। सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी रहती है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रंकी बदलपुर का अतिरिक्त कक्ष बदहाल है। खिड़की व दरवाजा नदारद है। चहारदीवारी न होने से विद्यालय भवन में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। प्राथमिक विद्यालय आलाउदीनपुर के भवन की छत बारिश होने पर टपकती रहती है। छत में दरारें पड़ गईं हैं जो कभी भी ढह सकती है। बच्चे स्कूल आने से कतराते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ओपी कुशवाहा का कहना है कि ग्राम पंचायतों को विद्यालय भवनों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी