आरोग्य मेले में पशुओं का हुआ टीकाकरण

श्रीदतगंज (बलरामपुर) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन देवरिया मुबारकपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:10 PM (IST)
आरोग्य मेले में पशुओं का हुआ टीकाकरण
आरोग्य मेले में पशुओं का हुआ टीकाकरण

श्रीदतगंज (बलरामपुर) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन देवरिया मुबारकपुर गांव में हुआ। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि बीमार पशुओं को निश्शुल्क दवा व टीकाकरण कराने में संकोच न करें जिससे पशुओं को बीमारियों से बचाया जा सके। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनूप मिश्र ने कहा कि पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए हर संभव मदद सरकार कर रही है। पशुओं का टीकाकरण कराने से पशुओं को होने वाली तमाम बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। मेले में डॉ. सचिन ¨सह ने शिविर में पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बांझपन,खुरपका,मुंहपका सहित अन्य बीमारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।मेले में करीब 300 पशुपालकों को दवा वितरण किया गया। बृजेंद्र तिवारी, राकेश गुप्त, दिनेश मिश्र, आकाश पांडेय, अंशु मिश्र, अजय कुमार ¨सह मौजूद रहे। गैंसड़ी संवादसूत्र के अनुसार पशु चिकित्सा क्षेत्र के थारू जनजाति गांव अकलघरवा का पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ¨सह ने भ्रमण कर टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 184 पशुओं को रोग से बचाने के लिए टीकाकरण किया।

chat bot
आपका साथी