धरना-प्रदर्शन में एक घंटे की बढ़ोतरी

बलरामपुर : संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिला महिला अस्पताल में चल रहा स्वास्थ्य कर्मियों का सांक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 11:51 PM (IST)
धरना-प्रदर्शन में एक घंटे की बढ़ोतरी
धरना-प्रदर्शन में एक घंटे की बढ़ोतरी

बलरामपुर : संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिला महिला अस्पताल में चल रहा स्वास्थ्य कर्मियों का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। तीन दिनों बाद भी मांगें पूरा न होने विरोध में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन की अवधि में एक घंटे की बढ़ोतरी कर दी है। संघर्ष समिति के बैनर तले जिला महिला चिकित्सालय, मेमोरियल अस्पातल व संयुक्त जिला चिकित्सालय के कर्मचारी गत तीन दिनों से सांकेतिक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें कर्मचारी सुबह आठ से दस बजे तक अस्पताल का कार्य बंद कर देते हैं। समिति की जिलाध्यक्ष माजरी दयाल ने बताया कि समिति ने तीन दिन का समय दिया था तो गुरुवार को पूरा हो गया, लेकिन विभाग द्वारा मांगों के समर्थन में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में शुक्रवार से प्रतिदिन हम लोग अपने हड़ताल में एक घंटे की बढ़ोत्तरी करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। कर्मचारियों के इस धरना- प्रदर्शन में महताब खान, गोपी पांडेय, तिलकराम, श्रवण कुमार, अश्वनी कुमार, तुलसीराम, सुभावती ¨सह, लीलावती सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।

- सीएमएस की सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिस कर्मी

कर्मचारियों के रवैये को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा सीएमएस की सुरक्षा के लिए अस्पताल में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। गुरुवार अस्पातल अवधि के दौरान सीएमएस कार्यालय के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी