अवैध रूप से संचालित टेंपो बंद करने की मांग

गैंड़ासबुजुर्ग (बलरामपुर) : प्राइवेट बस एसोसिएशन ने उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर अवैध रूप से संचालि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:49 PM (IST)
अवैध रूप से संचालित टेंपो बंद करने की मांग
अवैध रूप से संचालित टेंपो बंद करने की मांग

गैंड़ासबुजुर्ग (बलरामपुर) :

प्राइवेट बस एसोसिएशन ने उतरौला-डुमरियागंज मार्ग पर अवैध रूप से संचालित होने वाले टेंपो व ई-रिक्शा पर रोक लगाए जाने की माग उपजिलाधिकारी उतरौला से की है। प्राइवेट एसोसिएशन के परवेज अख्तर, जहीर महतो, मुश्ताक आदि ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उतरौला से डुमरियागंज मार्ग पर अवैध रूप से बिना परमिट के टेंपो का संचालन किया जा रहा है। इस मार्ग पर सिर्फ प्राइवेट बस का संचालन हो रहा है। बस संचालकों ने कहा कि प्रति माह नियमित टैक्स भी दिया जा रहा है। बस संचालकों द्वारा मना करने पर टेंपो व ई-रिक्शा संचालक लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं। सवारियां न मिलने से प्राइवेट संचालकों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। प्राइवेट संचालको की माग पर एसडीएम आरवीराम ने प्रकरण पर कोतवाल से कार्रवाई करने के साथ आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी