अधूरा पड़ा है 1.55 करोड़ की लागत से बनने वाला भवन

बलरामपुर : 1.55 करोड़ की लागत से बनने वाले बेगम हाजी इस्माइल मांटेसरी बालिका इंटर कॉलेज के स्कूल भवन

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 12:14 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 12:14 AM (IST)
अधूरा पड़ा है 1.55 करोड़ की लागत से बनने वाला भवन

बलरामपुर : 1.55 करोड़ की लागत से बनने वाले बेगम हाजी इस्माइल मांटेसरी बालिका इंटर कॉलेज के स्कूल भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। परिणाम स्वरूप अव्यवस्थाओं के बीच छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं। सादुल्लाहनगर में संचालित इस विद्यालय के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की मौलाना आजाद फाउंडेशन की ओर से समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को 1.55 करोड़ रूपये विद्यालय भवन व छात्रावास के लिए जारी हुआ था। इसके तहत 2008 में भवन निर्माण शुरू हुआ था भवन के कमरों में लाइट, पंखे व शौचालय को अधूरा छोड़ कर कार्यदायी संस्था चली गई। विद्यालय में डेढ-दो हजार छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। भीषण गर्मी से बेहाल बालिकाओं के कमरे में रोशनी की भी व्यवस्था भी नहीं होती है। शौचालय में दरवाजे नहीं लगे हैं। इस कारण वह भी निष्प्रयोज्य पड़े हैं। शिक्षण कक्ष के दरवाजे टूट गए हैं। कई कमरों में दरवाजे तक नहीं लगाए गए हैं। प्रधानाचार्य सिराजुद्दीन ने बताया कि कई बार कार्यपूर्ति हेतु पत्र लिखा गया, लेकिन संबंधित संस्था ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि इस भवन को अभी हैंडओवर भी नहीं दिया गया है। प्रकरण से उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह कहते हैं कि अधूरा कार्य पूरा करने के लिए संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी