354 शिक्षामित्रों ने कराई काउंसिलिंग

बलरामपुर : दूसरे चरण में बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 12:02 AM (IST)
354 शिक्षामित्रों ने कराई काउंसिलिंग

बलरामपुर : दूसरे चरण में बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने के लिए कराई जा रही काउंसिलिंग के तीसरे दिन 356 के सापेक्ष 354 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने अभिलेख जमा किए। काउंसिलिंग कराने के लिए अभ्यर्थी सुबह से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) के चक्कर काटते रहे। शनिवार को काउंसिलिंग के दौरान छूट गए नौ अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया के क्रम में शुक्रवार को सूची क्रमांक 731 से आगे के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। इसके लिए सुबह से ही अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए डॉयट खुलने का इंतजार करते रहे। केंद्र के खुलते ही शिक्षामित्र अपने अभिलेख जमा करने के लिए संबधित काउंटर पर जमा हो गए। पूरे दिन यही सिलसिला चलता रहा। शिक्षामित्र अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए आवश्यक सभी अभिलेखों के तीन सेट (एक ओरिजनल व दो छायाप्रति) तैयार कर अपनी श्रेणी वाले काउंटर पर जमा करते और काउंटर पर तैनात अधिकारी से काउंसिलिंग कराने का प्रमाण पत्र (रिसीविंग) प्राप्त करते रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने बताया कि शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग के तीसरे दिन 356 शिक्षामित्र अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था जिसमें से 354 अभ्यर्थियों ने अपना काउंसिलिंग कराई। दो अभ्यर्थी केंद्र पर काउंसिलिंग कराने नहीं आए। बताया कि काउंसिलिंग के चौथे दिन शनिवार को छुटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी