गेहूं की खरीदारी हुई धीमी, किसान परेशान

जासं, बैरिया (बलिया) : राजकीय विपणन गोदाम लालगंज (चांदपुर) व विपणन गोदाम रानीगंज (जमालपुर) म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 09:44 PM (IST)
गेहूं की खरीदारी हुई धीमी, किसान परेशान
गेहूं की खरीदारी हुई धीमी, किसान परेशान

जासं, बैरिया (बलिया) : राजकीय विपणन गोदाम लालगंज (चांदपुर) व विपणन गोदाम रानीगंज (जमालपुर) में स्थापित राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी की गति अत्यंत धीमी होने के कारण किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विपणन गोदाम लालगंज में अभी तक महज 1800 कुंतल गेहूं की खरीदारी हुई है जबकि रानीगंज में 2200 कुंतल। अगर खरीदारी की यही गति रही तो किसानों का गेहूं खरीदते-खरीदते जुलाई महीना बीत जाएगा। पूछने पर इस गोदामों पर तैनात हाट निरीक्षकों ने बताया कि जगह की कमी के कारण तेज गति से गेहूं की खरीदारी नहीं हो पा रही है। गोदाम में रखा गेहूं जब बलिया चला जाएगा और गोदाम खाली होगा, तब खरीदारी की गति तेज होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी