Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनियंत्रित कार के धक्के से बालिका समेत दो की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 06:11 PM (IST)

    जागरण संवाददाता मनियर (बलिया) थाना क्षेत्र के बहादुरा पुल के पास रविवार को दर्दनाक सड़क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अनियंत्रित कार के धक्के से बालिका समेत दो की मौत

    जागरण संवाददाता, मनियर (बलिया) : थाना क्षेत्र के बहादुरा पुल के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसे में बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई। कार दोनों को रौंदती हुई खाई में चली गई। इसके बाद एक पेड़ से टकराकर रुक गई। कार सवार दो युवक शिक्षक पात्रता परीक्षा देने सिकंदरपुर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह लगभग आठ बजे कार सवार अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता व अजीत गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी सहतवार परीक्षा देने जा रहे थे। एक की परीक्षा गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर व दूसरे की बंशी बाजार इंटर कालेज में थी। बहादुरा पुल के पास कार अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सोनी पासवान (4) पुत्री दिनेश अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी। दिनेश शर्मा (50) पुत्र योगेंद्र निवासी असना चट्टी से चाय पीकर घर लौट रहे थे। कार दोनों को रौंदते हुए खाई में चली गई। आसपास मौजूद लोगों ने मनियर पुलिस व 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिया की रेलिग तोड़कर खाई में गिरी स्कार्पियो

    रसड़ा : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग के सिधागरघाट के समीप बढुबांध पर शनिवार की रात 12 बजे स्कार्पियो पुलिया की रेलिग तोड़ते हुए 15 फीट गहरी खाई में गिर गई, इसमें सवार पांच यात्री बाल-बाल बच गए। स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग छपरा से वाराणसी जा रहे थे। उन्हें मामूली चोटें आईं। आसपास के लोगों की मदद से सभी गाड़ी से बाहर निकले। रसड़ा अस्पताल में उपचार के बाद रात में ही दूसरे वाहन से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। ट्रक व पिकअप की टक्कर में दो घायल

    इंदरपुर : नगरा-गड़वार मार्ग स्थित स्थानीय बाजार में रविवार की सुबह ट्रक व पिकअप की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। पिकअप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रक का डीजल टैंक फट गया। कुछ देर के लिये अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर तेल फैलने से परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार गिर पड़े। संयोग से उन्हें चोट नहीं आई। हादसे में पिकअप चालक रोहन व राहगीर सुमेर घायल हो गए। दोनों का उपचार बछईपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। ताखा पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।