ड्रोन कैमरे से मेला स्थल का सर्वे, जमीन समतलीकरण के निर्देश

अगामी 28 अक्टूबर से लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला (पशु मेला) की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने ड्रोन कैमरा से मेला क्षेत्र की 130 एकड़ भू-भाग का सर्वे कराया। चेयरमैन ने एई शेषनाथ राय एवं जेई शशिप्रकाश को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर पानी लगा हुआ है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 10:10 PM (IST)
ड्रोन कैमरे से मेला स्थल का सर्वे, जमीन समतलीकरण के निर्देश
ड्रोन कैमरे से मेला स्थल का सर्वे, जमीन समतलीकरण के निर्देश

जासं, बलिया : अगामी 28 अक्टूबर से लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला (पशु मेला) की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी ने ड्रोन कैमरा से मेला क्षेत्र की 130 एकड़ भू-भाग का सर्वे कराया। चेयरमैन ने एई शेषनाथ राय एवं जेई शशिप्रकाश को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर पानी लगा हुआ है, उसे तत्काल दुरूस्त कर लिया जाए। मेला लगने से पूर्व मार्ग एवं जमीन को बेहतर तरीके से समतल कराना सुनिश्चित करें। कार्य के प्रति किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

गौरतलब है कि बाढ़ के चलते पूरे मेला क्षेत्र में गंगा का पानी फैला हुआ था। इसके चलते जगह-जगह अभी भी पानी लगा हुआ है। नपा प्रशासन के लिए पानी चुनौती बना हुआ है। चेतक प्रतियोगिता स्थल पर अभी तक पानी लगा हुआ है। इसे लेकर ड्रोन कैमरा से सर्वे कराया गया। इसके बाद कैम्प कार्यालय पर चेयरमैन ने एई एवं जेई के साथ बैठक की। 28 अक्टूबर से तीन दिसम्बर तक लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला में भूमि पूजन, चेतक प्रतियोगिता, दंगल प्रतियोगिता, संत समागम, खेलकूद, कवि सम्मेलन, मुशायरा, ददरी महोत्सव, गंगा आरती सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर पशु मेला प्रबंधक सुरेश कुमार, पवन कुमार, पल्लू जायसवाल, सागर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी