बलिया स्टेशन की सीमा सील, प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:39 PM (IST)
बलिया स्टेशन की सीमा सील, प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद
बलिया स्टेशन की सीमा सील, प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। बलिया रेलवे स्टेशन पर भीड़ रोकने के लिए प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। स्टेशन सीमा को सील कर दिया गया है। बुधवार को प्रथम द्वार को टीन शेड से बैरिकेड कर दिया गया, जबकि अब एकल प्रवेश द्वार से सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।

स्टेशन पर जगह-जगह आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस के जवान तैनात है। प्लेटफार्म पर इंट्री से पूर्व यात्रियों की थर्मल स्कैनिग की जा रही है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी कोरोना जांच कर रहे हैं। संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता संबंधित संदेश पोस्टर जगह-जगह लगे हैं। जागरूकता संदेशों का प्रसारण ऑटो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी