आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने में स्काउट सक्षम

जासं, नगरा (बलिया) : जनता इंटर कालेज नगरा में चल रही दो दिवसीय स्काउट गाइड रैली का समापन सोमवार को देर शाम हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 05:36 PM (IST)
आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने में स्काउट सक्षम
आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने में स्काउट सक्षम

जासं, नगरा (बलिया) : जनता इंटर कालेज नगरा में चल रही दो दिवसीय स्काउट गाइड रैली का समापन सोमवार को देर शाम हो गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल ¨सह तथा विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर आजमगढ़ मंडल सुरेश प्रसाद तिवारी व तहसीलदार रसड़ा शिवधन राम रहे। रैली में जनपद के कुल 45 विद्यालयों के स्काउट गाइडों ने सहभागिता की जिसमें से मंडलीय रैली के लिए 12 विद्यालयों का चयन किया गया। कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय का चयन 17, 18, 19 दिसम्बर को आयोजित मंडलीय रैली के लिए हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज की संरचना में स्काउट गाइडों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने में स्काउट गाइड सक्षम होते हैं। रैली में स्काउट गाइडों ने विभिन्न प्रकार के गांठों को बाधना, आग से निपटना, आपातकाल में तंबू गाड़ना व आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन किया। रैली को सफल बनाने में जिला आयुक्त डा.शैलजा राय, प्रधानाचार्य डा. उमेशचंद पांडेय, ओमप्रकाश राम, श्यामदेव राम, विनोद कुमार राय, शिवानंद साह, दिव्यप्रताप ¨सह, अखिलेश ¨सह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी