आकर्षक झांकियों संग निकली संत रविदास की भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : नगर के मवेशी हास्पिटल से सटे संत रविदास जी के मंदिर से रविदास जी की भव्य शोभायात्रा आकर्षक झांकियों व गाजे-बाजे संग निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:20 PM (IST)
आकर्षक झांकियों संग निकली संत रविदास की भव्य शोभायात्रा
आकर्षक झांकियों संग निकली संत रविदास की भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : संत रविदास की भव्य शोभायात्रा बुधवार को आकर्षक झांकियों व गाजे-बाजे संग निकाली गई। शोभायात्रा जुलूस स्थानीय थाना, बड़ी बाजार, मठिया बाजार, सब्जी मंडी, बीज गोदाम, उत्तर टोला, गुदरी बाजार के रास्ते देर शाम अपने स्थान पर पहुंचा। जुलूस में शामिल युवक नाचते गाते तथा बड़े बुजुर्ग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं बीच-बीच में संत रविदास जी के जयकारे भी लगा रहे थे। इस मौके पर आयोजक बिहारी जी, विजेन्द्र राम, सुरेश राम, प्रेम प्रकाश, मुन्नी राम, मुद्रिका, रामकिसुन, अखिलेश, मंटू, मुलायम, राजा भारती, मदन, छोटे आदि शामिल रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए एसआई अखिलेश मौर्य, सदानंद, कामता पाल, धन्यजय ¨सह लगे रहे। संत रविदास मूर्ति का मुखार्पण कर हुई पूजा-अर्चना

सुखपुरा : अंबेडकर नवयुवक मंगल दल सुखपुरा के तत्वावधान में संत रविदास जी की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। मंगलवार की देर शाम संत रविदास की मूर्ति का मुखार्पण पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर ¨सह ने किया। इस मौके पर संत रविदास शोभायात्रा निकालने का भी निर्णय लिया गया। सुरेश राम, शिव बचन, राजकुमार, राकेश, सुरेंद्र, रविशंकर आदि मौजूद थे। क्षेत्र के कुम्हिया, करनई, अपायल, भलुही, सुल्तानपुर आदि गांवों में भी संत रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सादगीपूर्ण वातावरण में श्रद्धा पूर्वक मनी जयंती

गड़वार : क्षेत्र में रविदास जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई। गड़वार, त्रिकालपुर, सरयां, चांदपुर, महाकरपुर, नरायनापाली, बड़सरी, नवादा आदि जगहों पर पूजन अर्चन किया गया। स्थानीय थाना चौराहा पर स्थित रविदास मंदिर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूजन सादगीपूर्ण वातावरण में किया गया। पुजारी सीताराम ने विधिवत हवन पूजन कराया। इस अवसर पर भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें ददन राम, वीरेंद्र राम, धनेश्वर राम, मास्टर रामलाल, अनिल कुमार, छोटेलाल, सुशील कुमार, विजयशंकर आदि की सहभागिता रही।

chat bot
आपका साथी