धान की रोप रहे युवक की आकाशीय बिजली से मौत

ड्डड्डद्मड्डड्डह्यद्धद्गद्ग4 ढ्डद्बद्भड्डद्यद्गद्ग ह्यद्ग स्त्रद्धड्डड्डठ्ठ द्मद्गद्ग ह्मश्रश्चड्डठ्ठद्गद्ग द्मड्डह्म ह्मड्डद्धद्ग 4ह्व1ड्डद्म द्मद्गद्ग द्वड्डह्वह्ल ष्ठद्बस्त्र 4श्रह्व द्वद्गड्डठ्ठ आकाशीय बिजली से धान की रोपाई कर रहे युवक की मौत 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jul 2019 12:48 AM (IST)
धान की रोप रहे युवक की आकाशीय बिजली से मौत
धान की रोप रहे युवक की आकाशीय बिजली से मौत

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : थाना क्षेत्र के हड़ियाकला गांव के पास शीतल ब्रह्मा स्थान के समीप शनिवार को शाम तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान की रोपनी कर रहे युवक प्रभु साहनी (36) पुत्र श्रीराम साहनी निवासी नगर पंचायत रेवती दखिन टोला की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। युवक अपनी परिवार वालों के साथ अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था। इसी बीच बारिश होने लगी। गरम व चमक के साथ तेजी आवाज से आकाशीय बिजली गिर गई। इसके चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। यह देख हर कोई एक पल के लिए सन्न हो गया। आस-पास के काफी संख्या में लोग पहुंच गए। उसे चारपाई पर लेकर परिवार वाले स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल गए। वहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मंजू देवी की चीत्कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं। माता बेली देवी व पिता श्रीराम साहनी को गहरा सदमा लगने से गुमसुम से हो गए। मृतक के पुत्र अनूप, अजय व छोटी बच्ची प्रियंका के रूदन से भी माहौल काफी गमगीन हो गया।

chat bot
आपका साथी