देवी-देवताओं समेत पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम समेत देवी-देवताओं पर आपि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 24 Feb 2018 09:54 PM (IST)
देवी-देवताओं समेत पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी
देवी-देवताओं समेत पीएम-सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : सोशल मीडिया पर पीएम व सीएम समेत देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। साथ ही एक आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। युवकों की इस हरकत से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है।

भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाराडीह लवाई पट्टी के कुछ युवकों ने एक मिनट पचास सेकेंड का एक वीडियो बनाया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी को के साथ ही देवी-देवताओं का भी अपमान किया गया है। यह वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में वीडियो बनाने वाले की खोजबीन होने लगी। वीडियो में दिखने वाले युवकों की पहचान होने पर भाजपा के पूर्व भीमपुरा मंडल अध्यक्ष धर्मदेव ¨सह ने पुलिस को वीडियो सौंपते हुए इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही नामजद तहरीर दी। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान बाराडीह लवाई पट्टी निवासी शाहिल उर्फ शेरू, इन्दल कुमार, अनिल कुमार, शनि कुमार के रूप में की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा कायम करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में अनिल कुमार को धर दबोचा। थानाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ शर्मनाक है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी