बहुजन समाज के उत्पीड़न पर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पर लगातार हो रहे उत्पीड़न व शोषण रोकने की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 10:25 PM (IST)
बहुजन समाज के उत्पीड़न पर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज के उत्पीड़न पर भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, बलिया : उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पर लगातार हो रहे उत्पीड़न व शोषण रोकने की मांग को लेकर सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। कायकर्ताओं ने कहा कि जनपद अमरोहा में अनुसूचित जाति की बरात में स्वर्ण समाज द्वारा हंगामा करने पर उलटे पुलिस द्वारा एससी समाज के 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। जो निदनीय है। उप्र बार काउंसिल की नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। घटना के दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई किया जाए। एससी, एसटी कर्मचारियों का शोषण करना, सफाई कर्मचारियों की गटर की सफाई कार्य में मौत होना, पुलिस थानों व चौकियों में बहुजन समाज की आवाज दबाना आम बात हो गई है। इन सभी घटनाओं को लेकर भीम आर्मी ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। इस मौके पर श्याम बाबू, दरोगा कुमार, परमेश्वर गिरि, धर्मेंद्र, नंदलाल, सत्यनसरायण, रामाजीत, अनुज, धर्मेद्र भारती, गोलू, संतोष आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी