आठ फीट ऊंचा रिग बांध बनाने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

रुद्गह्लह्लद्गह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्लह्लद्गस्त्र द्घश्रह्म ह्लद्धद्ग स्त्रद्गद्वड्डठ्ठस्त्र ह्लश्र ढ्डह्वद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठ द्गद्बद्दद्धह्ल द्घद्गद्गह्ल द्धद्बद्दद्ध ह्मद्बठ्ठद्द स्त्रड्डद्वरुद्गह्लह्लद्गह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्लह्लद्गस्त्र द्घश्रह्म ह्लद्धद्ग स्त्रद्गद्वड्डठ्ठस्त्र ह्लश्र ढ्डह्वद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठ द्गद्बद्दद्धह्ल द्घद्गद्गह्ल द्धद्बद्दद्ध ह्मद्बठ्ठद्द स्त्रड्डद्वरुद्गह्लह्लद्गह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्लह्लद्गस्त्र द्घश्रह्म ह्लद्धद्ग स्त्रद्गद्वड्डठ्ठस्त्र ह्लश्र ढ्डह्वद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठ द्गद्बद्दद्धह्ल द्घद्गद्गह्ल द्धद्बद्दद्ध ह्मद्बठ्ठद्द स्त्रड्डद्वरुद्गह्लह्लद्गह्म ह्यह्वढ्डद्वद्बह्लह्लद्गस्त्र द्घश्रह्म ह्लद्धद्ग स्त्रद्गद्वड्डठ्ठस्त्र ह्लश्र ढ्डह्वद्बद्यस्त्र ड्डठ्ठ द्गद्बद्दद्धह्ल द्घद्गद्गह्ल द्धद्बद्दद्ध ह्मद्बठ्ठद्द स्त्रड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 05:29 PM (IST)
आठ फीट ऊंचा रिग बांध बनाने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक
आठ फीट ऊंचा रिग बांध बनाने की मांग को लेकर सौंपा पत्रक

जासं, बलिया : ग्राम स्वराज गड़हा मंच के सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर भरौली से इच्छाचौबे के पुरा तक गंगा किनारे आठ फीट ऊंचा रिग बांध बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि लक्ष्मणपुर नई बस्ती के विस्थापितों को सरकार द्वारा जमीन दिला कर स्थापित करने के साथ ही बैरिया बांध पर पीपा पुल की जगह रेगुलेटर पुलिया का निर्माण अति आवश्यक है। लक्ष्मण चट्टी से पूरब 200 मीटर पर पांच मीटर चौड़ी सीसी पुलिया का निर्माण किया जाए। कहा कि सोहांव ब्लाक की जनता हर वर्ष गंगा के पानी की चपेट में आकर मुश्किलों का सामना करते है। बाढ़ की वजह से भरौली, बघौना, सोहांव, टुटवारी, मेडवरा, अमाव, कोठिया, सेंदुरिया, बसंतपुर, रामगति के डेरा, पलियाखास सहित अन्य गांव गंगा की उफान से गांव गरीब किसान मजदूरों को करोड़ों का नुकसान सहना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर रिग बांध बनाकर पिच रोड, साइड बोल्डर पीचिग कर दिया जाए तो क्षेत्र की जनता का कल्याण हो जाएगा। इस मौके पर कमलदेव सिंह, श्रीनारायण सिंह, वंश नारायण राय, भीम राजभर, नरसिंह राय, प्रमोद राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी