कूड़ा फेंकने को लेकर हो रही किचकिच

गांव की साफ-सफाई के बाद कूड़ा फेंकना सफाई कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गया है। वजह कि गांवों में पहले से निर्धारित कूड़ा स्थलों को लोग या तो कब्जा कर खेत बना लिया है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 04:52 PM (IST)
कूड़ा फेंकने को लेकर हो रही किचकिच
कूड़ा फेंकने को लेकर हो रही किचकिच

जासं, सिंहाचवर (बलिया): गांव की साफ-सफाई के बाद कूड़ा फेंकना सफाई कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन गया है। वजह कि गांवों में पहले से निर्धारित कूड़ा स्थलों को लोग या तो कब्जा कर खेत बना लिया है या फिर उसे सहन का रुप दे दिया है। कूड़ा फेंकने का समुचित स्थान न होने से सफाई कर्मचारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभार तो कूड़ा फेंकने को लेकर कर्मचारियों से लोगों कहासुनी करने लगते हैं। इससे आए दिन किचकिच हो रही है। वहीं स्थानीय थकहार कर सड़क के किनारे ही कूड़ा फेंक रहे हैं। लंबे सड़क कूड़ा का ढेर लगने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रह है। राह से गु•ारते वक्त आने वाली दुर्गन्ध से नाक देना संभव नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान समेत लेखपाल की चुप्पी से अवैध कब्जदारों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी