खाद्यान्न से कब तक वंचित होते रहेंगे कार्डधारक

विकास खण्ड चिलकहर के ग्रामीण अंचलों में शतप्रतिशत कार्डधारको को राशन मुहैया कराने के सरकारी फरमान का असर नहीं दिख रहा है। कार्डधारक खाद्यान के लिये परेशान हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 09:38 PM (IST)
खाद्यान्न से कब तक वंचित होते रहेंगे कार्डधारक
खाद्यान्न से कब तक वंचित होते रहेंगे कार्डधारक

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया) : विकास खंड चिलकहर के ग्रामीण अंचलों में शत-प्रतिशत कार्डधारकों को राशन मुहैया कराने के सरकारी फरमान का असर नहीं दिख रहा है। कार्डधारक खाद्यान्न के लिए परेशान हैं। कोटेदारों का चक्कर लगा रहे हैं तो कोटेदार अंगूठा नहीं लगने की बात कर टाल दे रहें हैं। सबसे ज्यादा परेशानी भूमिहीन कार्डधारकों को हो रही है। यह समस्या हर गांवों की है जहां पर 25 प्रतिशत कार्डधारकों को खाद्यान्न सिर्फ इसलिये नहीं मिल पा रहा कि उनके द्वारा दिये गये आधार कार्ड से मशीन में अंगूठे का मिलान नहीं हो पा रहा है।

अंगूठा लगाने पर मशीन पर एरर लिखकर आने से समस्या बढ़ जा रही है तो कोटेदारों से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। कोटेदारों का कहना है कि जिनके राशन का वितरण नहीं होता वह खाद्यान्न अगले बार के स्टाक में विभाग द्वारा जोड़ दिया जाता है, कितु आमजन खाद्यान्न नहीं मिलने पर कोटेदारों पर कालाबाजारी का आरोप लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी