शा¨पग माल को लेकर दिन भर चली गहमागहमी

जागरण संवाददाता, बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक स्थित वी-मार्ट के लेडिज चे¨जग रूम में कैमर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 09:24 PM (IST)
शा¨पग माल को लेकर दिन भर चली गहमागहमी
शा¨पग माल को लेकर दिन भर चली गहमागहमी

जागरण संवाददाता, बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के चौक स्थित वी-मार्ट के लेडिज चे¨जग रूम में कैमरा लगे होने को लेकर मंगलवार की रात हुए बवाल के बाद दूसरे दिन भी गहमागहमी रही। बुधवार को दर्जनों की संख्या में छात्रनेता, महिलाएं व समाजसेवी शा¨पग माल के गेट पर धरने पर बैठ गए। सभी शा¨पग माल को सीज करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। वहीं पुलिस ने जांच के बाद शा¨पग माल को क्लीन चिट दे दी। सीओ सिटी हितेन्द्र कृष्ण व कोतवाल शशिमौली पाण्डेय शा¨पग माल पहुंचे। सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर को कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद शा¨पग माल का शटर नहीं उठा। घटना की जानकारी होते ही कंपनी के उच्चाधिकारी भागे-भागे बलिया पहुंचे। छात्रों का प्रदर्शन देख भारी मात्रा में फोर्स मौजूद रही। वी-मार्ट में मंगलवार की रात को खरीदारी करने के बाद कपड़ा चेक करने चे¨जग रूम में गई दो लड़कियों ने परिजनों से सीसीटीवी कैमरा लगे होने की बात बताई। इसपर परिजनों ने बवाल कर दिया। उसी दौरान कुछ छात्र नेता भी पहुंच गए और शापिंग माल संचालक पर कार्रवाई करने के लिए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने परिजनों और छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया। बुधवार की सुबह मामला फिर गरमा गया। मौके पर पहुंचे सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने जांच करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्र नेता देर शाम तक धरने पर बैठे रहे। चौक में दिन भर गहमागहमी का माहौल बना रहा। इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

सीओ सिटी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि फुटेज की जांच पड़ताल में कोई आपत्तिजनक चीज सामने नहीं आई है। वीडियो देखने के बाद लड़कियों के परिजनों ने शिकायत नहीं की। शा¨पग माल खोल सकते हैं, यदि कोई अड़चन है तो पुलिस सुरक्षा देगी।

chat bot
आपका साथी