अधिकारियों ने परखा हेलीपैड, स्विस कॉटेज, दीक्षांत समारोह स्थल की व्यवस्था का जायजा

ष्ठरू-स्क्क ह्मद्ग1द्बद्ग2द्गस्त्र ह्लद्धद्ग श्चह्मद्गश्चड्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठह्यष्ठरू-स्क्क ह्मद्ग1द्बद्ग2द्गस्त्र ह्लद्धद्ग श्चह्मद्गश्चड्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठह्यष्ठरू-स्क्क ह्मद्ग1द्बद्ग2द्गस्त्र ह्लद्धद्ग श्चह्मद्गश्चड्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठह्यष्ठरू-स्क्क ह्मद्ग1द्बद्ग2द्गस्त्र ह्लद्धद्ग श्चह्मद्गश्चड्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठह्यष्ठरू-स्क्क ह्मद्ग1द्बद्ग2द्गस्त्र ह्लद्धद्ग श्चह्मद्गश्चड्डह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:04 AM (IST)
अधिकारियों ने परखा हेलीपैड, स्विस कॉटेज, दीक्षांत समारोह स्थल की व्यवस्था का जायजा
अधिकारियों ने परखा हेलीपैड, स्विस कॉटेज, दीक्षांत समारोह स्थल की व्यवस्था का जायजा

जागरण संवाददाता, बलिया: राज्यपाल के 12 दिसम्बर को आगमन के मद्देनजर तैयारियां तेज हो गईं हैं। जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। हेलीपैड, स्विस कॉटेज, दीक्षांत समारोह स्थल व डाक बंगले में जाकर जरूरी व्यवस्था को परखा। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

पुलिस अधीक्षक संग हेलीपैड पर पहुंचे जिलाधिकारी ने आरआई पुलिस लाइन से बातचीत की। इस दौरान पुलिस लाइन की सफाई का कार्य जारी था। वहीं बगल में बने नवनिर्मित स्वीस कॉटेज को भी अधिकारियों ने देखा। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को वहां की हर कमियों को पूरी कराने की जिम्मेदारी दी। इसके बाद बहुद्देशीय सभागार में गए। वहां हॉल के अलावा ग्रीन रूम, डायनिग हॉल, चैंजिग रूम आदि जगहों पर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसपी आफिस-अशोका होटल वाले रोड से सभागार की ओर से आने वाले रास्ते को और सुगम बनाने के लिए रोड के पास नाली पर और चैड़ा करने की जिम्मेदारी लोनिवि के इंजीनियर को सौंपी। नगरपालिका के अधिकारी को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। एमएससी टॉपर मधु को राज्यपाल करेंगी सम्मानित

बलिया : 12 दिसंबर को जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में रेवती क्षेत्र के छेड़ी निवासी मधु पांडेय को राज्यपाल सम्मानित करेंगी। मधु ने सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज में एमएससी (गणित) में प्रथम स्थान हासिल किया है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल से सम्मानित होने की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। मधु की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से हुई। इसके बाद मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीएससी की। सतीश चंद्र कॉलेज में एमएससी(गणित) में पहला स्थान हासिल किया। बता दें कि मधु स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात विनोद कुमार पांडे की पुत्रबधू हैं।

chat bot
आपका साथी