पंचायत के बाद शादी के बंधन में बंधे प्रेमी प्रेमिका

बलिया फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर गांव में दो दिन चली लम्बी पंचायत के बाद शुक्रवार को गांव स्थित शिवमंदिर पर प्रेमी प्रेमिका शादी के बंधन में बंध गए। जिसका गवाह पूरा परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोग बने। दरामपुर गांव निवासी आकाश पासवान बांसडीहरोड़ थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव अपनी मौसी के यहां हमेशा आता जाता था। इसी बीच पड़ोस की युवती गायत्री से प्यार हो गया। आकाश ने गायत्री के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन परिवार के लोग तैयार नही हुए और आकाश को गांव आने पर प्रतिबंध लगा दिया। कहते है सच्चा प्यार जमाने की बंदिशे बर्दाश्त नही करती।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:40 PM (IST)
पंचायत के बाद शादी के बंधन में बंधे प्रेमी प्रेमिका
पंचायत के बाद शादी के बंधन में बंधे प्रेमी प्रेमिका

-दो दिनों तक चली पंचायत के बाद हुआ निर्णय

-शिव मंदिर में दोनों ने साथ रहने की खाई कसम

जागरण संवाददाता, बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर गांव में दो दिन चली पंचायत के बाद शुक्रवार को गांव स्थित शिवमंदिर पर प्रेमी-प्रेमिका शादी के बंधन में बंध गए। इसका गवाह पूरा परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लोग बने। दरामपुर निवासी आकाश पासवान अपनी मौसी के गांव वासुदेवपुर हमेशा आता जाता था। इसी बीच पड़ोस की युवती गायत्री से प्यार हो गया। आकाश ने गायत्री के परिवार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। परिवार के लोग तैयार नहीं हुए और आकाश को गांव आने पर प्रतिबंध लगा दिए। इस बीच दोनों के बीच मोबाइल से बात होती रहीं। आकाश के परिवार वाले शादी के पक्ष में थे। बुधवार की रात आकाश मौका पाकर गायत्री को अपने घर लेकर आ गया। दूसरे दिन इसकी जानकारी होने पर गायत्री के परिवार के लोग हंगामा करते हुए दरामपुर उसके घर पहुंच गए और अपनी लड़की ले जाने के जिद पर अड़ गए। इसकी जानकारी होने पर गांव में पंचायत बैठी। इसमें युवती के परिजनों को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। अगले दिन सुबह फिर पंचायत हुई तो उसमें परिवार के सामने युवती की राय जाननी चाहीं। गायत्री ने परिवार के साथ जाने से मना कर आकाश के साथ रहने की जिद पर अड़ गईं। यह देख पंचायत ने परिवार को काफी समझा बुझाकर दोनों की शादी के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद गांव के ही शिव मंदिर में दोनों की शादी की रस्म अदा की गई। इसका साक्षी पूरा गांव बना।

chat bot
आपका साथी