आधार कार्ड के लिए भटक रहे ग्रामीण

आधार कार्ड की अनिवार्यता का केन्द्र सरकार का फरमान स्थानीय डाकखाने पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इससे आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय डाकखाने पर मशीन तो उपलब्ध है लेकिन कर्मचारी के अभाव आधार कार्ड का पंजीयन कार्य बंद है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 04:59 PM (IST)
आधार कार्ड के लिए भटक रहे ग्रामीण
आधार कार्ड के लिए भटक रहे ग्रामीण

जासं, सिकन्दरपुर (बलिया) : आधार कार्ड की अनिवार्यता का केंद्र सरकार का फरमान स्थानीय डाकखाने पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इससे आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय डाक घर पर मशीन तो उपलब्ध है लेकिन कर्मचारी के अभाव आधार कार्ड का पंजीयन कार्य बंद है। इसके चलते आधार पंजीयन तथा सुधार करवाने वाले सैकड़ों लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि आधार न होने की वजह से बैंक पैसा नहीं निकल रहा है। साथ ही सरकार के कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारी ही केंद्र सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी