कालेज से 80 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

जागरण संवाददाता, बलिया: मनियर थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने ककराघट्टा स्थित मनिका देवी इंटर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 10:44 PM (IST)
कालेज से 80 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
कालेज से 80 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

जागरण संवाददाता, बलिया: मनियर थाना पुलिस व स्वॉट टीम ने ककराघट्टा स्थित मनिका देवी इंटर कालेज परिसर में बुधवार की देर शाम शराब उतारते समय छापेमारी कर एक ट्रक व पिकअप पर लदी 80 लाख रुपये की शराब बरामद की। पुलिस को देख दो तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। तस्कर इस शराब को बिहार ले जाने की फिराक में थे।

स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय को सूचना मिली कि शराब तस्कर ककरघट्टा स्थित मनिका देवी इंटर कालेज में अजय यादव अपने भाई विजय यादव व साथी मनोज यादव के साथ मिलकर अपमिश्रित शराब बनवाकर उसे कहीं भेजने की तैयारी में है। इसकी सूचना मनियर थाना पुलिस को देते हुए वह मौके पर पहुंचे। उधर कालेज में पहुंची स्वाट टीम व मनियर पुलिस के वाहनों की लाइट देख एक खड़े ट्रक के पास से 7-8 व्यक्ति भाग निकले। इनमें अजय यादव व विजय यादव को पुलिस ने पहचान लिया। पुलिस ने पीछा किया वहां मौजूद लोग भाग निकले। पुलिस ने वहौं खड़े ट्रक व पिकअप की तलाशी ली तो कुल 830 पेटी में 39840 शीशी अवैध अपमिश्रित शराब मिली। वहीं तस्करों की एक बाइक भी बरामद हुई।

120 पेटी देशी शराब संग दो गिरफ्तार

जासं, बैरिया: थाना क्षेत्र के केहरपुर के सामने गंगा नदी से 120 पेटी देशी शराब बिहार ले जाते समय बैरिया पुलिस ने बुधवार को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ गगनराज ¨सह ने बताया कि गोरखपुर निर्मित बंटी-बबली देशी शराब की 120 पेटियां (3360 बोतल) पिकअप से उतार कर नाव में लादकर बिहार ले जाने की तैयारी हो रही थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर छापामारी कर शराब बरामद कर लिया गया, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है। पिकअप को जब्त कर बिहार निवासी गोरख पांडेय व सुखपुरा निवासी प्रवीण कुमार गिरि को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी