400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता रेवती (बलिया) 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का सरकारी फरमान हव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:45 PM (IST)
400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से बढ़ी परेशानी
400 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया): 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का सरकारी फरमान हवा-हवाई साबित हो रहा है। विभागीय लापरवाही से न सिर्फ लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है बल्कि सरकार की किरकिरी भी हो रही है। नजीर के तौर पर रेवती नगर क्षेत्र की बदहाल आपूर्ति को देखा जा सकता है। यहां 24 घंटे में कौन कहे 48 घंटे बीतने के बाद भी खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। यूं तो ब्रेक डाउन, जम्फर गलने व तार टूटने से आए दिन आपूर्ति बाधित रहती है लेकिन पिछले दो दिनों से लोग ट्रांसफार्मर जलने से काफी परेशान हैं। मंगलवार को नगर के बीज गोदाम स्थित 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। इससे नगर का एक तिहाई हिस्से में अंधेरा छाया हुआ है। उमस भरी गर्मी व घनी आबादी के बीच रहे लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि नगर के विद्युत समस्या कोई नई बात नहीं है। क्षमता से अधिक कनेक्शन होने के कारण अक्सर लो वोल्टेज की समस्या रहती है। समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय ने चेताया कि जल्द ही उक्त ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया और नगर की विद्युत आपूर्ति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो पावर हाउस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी