अवैध शराब कारोबार पर दिखने लगी पुलि¨सग

-अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारियें में हड़कंप बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:42 PM (IST)
अवैध शराब कारोबार पर दिखने लगी पुलि¨सग

-अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारियें में हड़कंप

बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के हल्दीरामपुर समेत कई गांवों में बेधड़क जारी अवैध कचिया शराब के कारोबार को लेकर जागरण में छपी खबर का असर दिखने लगा है। जिस पर एक्शन में आई उभांव थाना पुलिस ने कई गांवों में व्यापक कार्रवाई करते हुए एक दर्जन शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया। साथ ही चार लोगों को

गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोगों ने राहत महसूस करते हुए प्रशासन की सराहना की है। 17 जून को पेज नंबर 7 पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की उठी मांग शीर्षक से जागरण ने

शराब कारोबार की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वहीं 14 जून को इसी थाना क्षेत्र के अवायां गांव में बेधड़क बिक रही अवैध शराब के विरोध में रास्ता रोक उग्र प्रदर्शन किया था। जिसे भी जागरण में प्रमुखता से दर्शाया था। क्षेत्र में अवैध कचिया शराब के फलते-फूलते कारोबार पर रोक लगाते हुए उभांव थाना पुलिस ने गत एक सप्ताह में कई गांवों में छापेमारी कर शराब भट्ठियों को तोड़ा और कारोबार में संलिप्त लोगों की तलाश शुरू कर दिया। उभांव थानाध्यक्ष नन्हेंराम सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोलनापुर, ससनाबहादुरपुर, बिगह, अवायां, सोनाडीह, पड़री, टंगुनिया, हल्दीरामपुर व पनिसरा आदि गांव में कुल दो दर्जन से अधिक शराब की अवैध भट्ठियां तोड़ दी गई है। श्री सरोज ने आम नागरिकों से उक्त कारोबर संबंधी शिकायत को सीधे एसओ के मोबाइल पर करने की अपील किया है।

chat bot
आपका साथी