छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्राचार्य का पुतला दहन

दूबेछपरा (बलिया): अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर सोम

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:10 AM (IST)
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्राचार्य का पुतला दहन

दूबेछपरा (बलिया): अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर सोमवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य का पुतला दहन किया व विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाए।

छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से इस महाविद्यालय के 40 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति मिल पाई है। शेष 60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हैं। उनका कहना है कि कई बार इस संबंध में प्राचार्य सत्य प्रकाश ¨सह से बात हुई ¨कतु हर बार उन्होंने आश्वासन भी दिया, छात्रवृत्ति नहीं दिलाए। छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी बैरिया को भी दो बार शिकायती पत्र दिया गया ¨कतु कुछ ही नहीं हुआ। मजबूरन उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है।

पुतला दहन करने वालों में संजय चौधरी, गो¨वद ओझा, रवि कुमार यादव, शशि यादव, दीपक यादव, अमित यादव, ओमप्रकाश यादव, मंटू पाठक, बंटी ¨सह, बबुआ शुक्ला, चिराग ¨सह, मनोज यादव, भोला तिवारी, प्रीतम वर्मा सहित दर्जनों छात्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी