बुखार व डायरिया ने ली दो और बच्चों की जान

बहराइच: तराई में बुखार व डायरिया का कहर जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती दो और बच्चों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:50 PM (IST)
बुखार व डायरिया ने ली दो और बच्चों की जान
बुखार व डायरिया ने ली दो और बच्चों की जान

बहराइच: तराई में बुखार व डायरिया का कहर जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती दो और बच्चों की शनिवार को मौत हो गई। निजी अस्पताल में भर्ती बुखार पीड़ित के डेंगू पॉजिटिव होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। अब तक 52 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच में सात डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। जिला अस्पताल में 28 और बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। छह बच्चों को पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिला अस्पताल में जाकर चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती बच्चों के बारे में तीमारदारों से जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश सीएमएस को दिया।

श्रावस्ती जिले के भिनगा नगर निवासी मकसूद (4) पुत्र ताहिर अली बुखार व बलरामपुर जिले के शंकरपुर बाजार निवासी रहमान (1) पुत्र इरफान की डायरिया से हालत गंभीर होने पर शुक्रवार को रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन शनिवार को भोर दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हुजूरपुर ब्लॉक के ग्राम करमुल्लापुरा निवासी रामतेज पुत्र हजारी प्रसाद बुखार से पीड़ित चल रहे थे। शहर के एक निजी हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती कराया गया। सैंपल जांच में डेंगू पॉजिटिव होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में रेशमा (3), टाइगर (12), शिवा (6), खुशी (13), सौरभ (7), करन वर्मा (4), संदीप (5) समेत 28 और बच्चों को भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी