दो जिलों से वेतन लेने वाले शिक्षक की बर्खास्तगी तय

शासन ने कार्रवाई के दिए निर्देश सत्यापन में सामने आया फर्जीवाड़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:10 PM (IST)
दो जिलों से वेतन लेने वाले शिक्षक की बर्खास्तगी तय
दो जिलों से वेतन लेने वाले शिक्षक की बर्खास्तगी तय

संसू, बहराइच : दो जिलों में शिक्षक के पद पर तैनाती कराकर वेतन लेने वाले शिक्षक की बर्खास्तगी पर शासन ने मुहर लगा दी है। शिक्षक से आहरित वेतन की वसूली के साथ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज होगा। इस खबर को दैनिक जागरण ने पांच जुलाई को 'बहराइच में तैनात शिक्षक बाराबंकी से भी ले रहा वेतन' शीर्षक से प्रकाशित किया था। इसके बाद शुरू हुई जांच में शिक्षक का कारनामा उजागर हुआ है।

अनामिका प्रकरण से बेसिक शिक्षा विभाग में शुरू हुई जांच ने दशकों पहले फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले शिक्षकों का खेल उजागर हो रहा है। नवाबगंज ब्लॉक में रामकिशुन की तैनाती वर्ष 1996 में हुई थी। इसके अगले वर्ष 1997 में ही उसने बाराबंकी में अपनी तैनाती करा ली। पिछले 23 साल से बाराबंकी व 24 साल से बहराइच से शिक्षक वेतन ले रहा है। यही नहीं वर्ष 2017 में पदोन्नति पाकर प्रधान शिक्षक की कुर्सी हथिया ली। जब एसआइटी ने जांच तेज किया तो पैन नंबर का खेल पकड़ा गया। इस आधार पर रामकिशुन एसआइटी की पकड़ में आ गया। बीएसए ने बाराबंकी से सत्यापन पैन का खेल सामने आया है। रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन ने बर्खास्तगी के साथ शिक्षक पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक से 75 लाख रुपये की रिकवरी की नोटिस भी जारी कर दी गई है। ------------------ 14 को बीएसए कार्यालय में प्रस्तुत होने की हिदायत -बीएसए राकेश कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक रामकिशुन को नोटिस जारी की गई है। 14 जुलाई को कार्यालय में सभी शैक्षिक मूलपत्रों के साथ सुबह 10 बजे उपस्थित होने की चेतावनी दी गई है। इसके बाद विभागीय व कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी