मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में नहीं रहेगी भीड़

बहराइच : शनिवार को पुलिस लाइन में फ्री एंड फेयर पोल कराने को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 12:06 AM (IST)
मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में नहीं रहेगी भीड़
मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में नहीं रहेगी भीड़

बहराइच : शनिवार को पुलिस लाइन में फ्री एंड फेयर पोल कराने को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक की गई। निर्वाचन आयोग के अनुसार स्वतंत्रत, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए डीएम ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में गैर जरूरी भीड़ मौजूद नहीं रहेगी।

डीएम अजयदीप ¨सह ने कहा कि क्षेत्र का भ्रमण कर पूरी जानकारी हासिल करें। इस दौरान गांव के चौकीदार, लेखपाल व अन्य प्रभावी लोगों से बातचीत कर गांव का फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीम के मुखिया हैं, इसलिए जरूरी है कि पो¨लग पार्टियों की रवानगी के समय प्रत्येक सदस्य पूरी तैयारी के साथ जाएं। मतदान केंद्र पर पो¨लग पार्टी व सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्री¨फग •ारूर करें। सभी लोग ईवीएम की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें। यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अंदर मोबाइल फोन के साथ न आए। पो¨लग एजेंट की गैर जरूरी आवाजाही पर भी नियंत्रण रखा जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान यह भी देखेंगे कि आयोग के निर्देश पर शराब की दुकाने पूरी तरह बंद हैं कि नहीं। शिकायतों की अनदेखी न करें। •ाोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जिम्मेदारी होगी कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में गैर जरूरी भीड़ न हो। मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाएं। हर दो घंटे पर वो¨टग प्रतिशत की सूचना दें। एसपी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गए हैं। बैठक में प्रेक्षक ब्रज मोहन कुमार, कैसरगंज के डॉ. एम. मुथुकुमार, बलहा के एस. शशिकान्त सेन्थिल, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र ¨सह तवंर आईएएस, रिटर्निंग आफिसर्स, •ाोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी