राष्ट्रीय पक्षी पर धारदार हथियार से हमला

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम ततेहरा लालापुरवा गांव के खेतों में टहल रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर धारदार हथियार से हमला कर मारने का प्रयास किया गया। ग्रमीण मगन व बुधराम ने बताया कि साल भर पहले मोर का बच्चा बाग में पड़ा मिला था। धीरे-धीरे यह मोर लोगों से सहज हो गया और घरों तक आने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 11:12 PM (IST)
राष्ट्रीय पक्षी पर धारदार हथियार से हमला
राष्ट्रीय पक्षी पर धारदार हथियार से हमला

संसू, फखरपुर (बहराइच) : बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम ततेहरा लालापुरवा गांव के खेतों में टहल रहे राष्ट्रीय पक्षी मोर धारदार हथियार से हमला कर मारने का प्रयास किया गया। ग्रामीण मगन व बुधराम ने बताया कि साल भर पहले मोर का बच्चा बाग में पड़ा मिला था। धीरे-धीरे यह मोर लोगों से सहज हो गया और घरों तक आने लगा।

बुधवार शाम को मोर खेत में बैठा था तभी गांव के एक युवक ने खुरपा से पैर पर हमला कर दिया। ग्रमीणों ने बौंडी पुलिस व वनविभाग को दी। वनदारोगा जहीर खां ने बताया कि मौके पर सिपाही जुबेर को भेजा गया था। वह मोर को इलाज कराने के लिए ले गया है। मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी