धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, 10 करोड़ का कारोबार

बहराइच : धनतेरस के पर्व पर बाजार में गजब का हलचल रहा। ग्राहकों का टेस्ट और उनकी वजनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:00 PM (IST)
धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, 10 करोड़ का कारोबार
धनतेरस पर गुलजार रहे बाजार, 10 करोड़ का कारोबार

बहराइच : धनतेरस के पर्व पर बाजार में गजब का हलचल रहा। ग्राहकों का टेस्ट और उनकी वजनी जेबें बाजारों का मिजाज बदलते रहे। कहीं आकर्षक पैकेज था तो कहीं पै¨कग ग्राहकों के मन को छू रहे थे। कपड़ों के बाजार का रंग भी चोखा रहा। देर रात तक बाजार गुलजार रहे। तकरीबन 10 करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। चांदी के विक्टोरिया सिक्के की मांग रही तो महंगाई के चलते सोना बाजार हल्का रहा। इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सामानों का भी बाजार गर्म रहा। धनतेरस पर एक करोड़ के सोने चांदी समेत 10 करोड़ का कारोबार हुआ है। महीने के शुरूआत में पर्व पड़ने से बेहतर कारोबार होने से कारोबारी भी बेहद खुश दिखे। महाराष्ट्र व मुरादाबादी स्टील बर्तन की रही मांग बहराइच : धनतेरस पर बर्तन बाजार भी गर्म रहा। थोक से लेकर फुटकर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। शहर के चौक बाजार, छोटी बाजार, छावनी, डिगिहा, पानी टंकी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी बर्तनों से दुकानें सजी रहीं। थोक कारोबारी रमेश मित्तल के मुताबिक इस मौके पर महाराष्ट्र व मुरादाबादी स्टील के बर्तनों की सबसे ज्यादा मांग रही। इसकी मुख्य वजह स्टील की शुद्धता व फीनि¨शग रही। इनमें स्टील के थाली, गिलास, चम्मच के अलावा एल्मुनियम, तांबे, नानस्टिक बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की गई। एल्युमीनियम बर्तन में जौनपुर, शाहगंज की कड़ाई, भगोना भी खूब बिका। विक्टोरिया के सिक्के की रही मांग बहराइच : घर में धन-धान्य की वृद्धि होना देव लक्ष्मी की कृपा का द्योतक होता है। ऐसे में सोने-चांदी और उसके सिक्कों की पूजा को लक्ष्मी पूजा का ही अंग माना जाता है। इसी कारण दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की मूíत की पूजा के साथ-साथ चांदी के सिक्कों की पूजा स्टेटस ¨सबल बन गया है। सामान्य सिक्के तो 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक तो बिक ही रहे हैं, लेकिन कुछ सिक्के ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत सबसे अधिक है। सर्राफा कारोबारी अर्जुन रस्तोगी ने बताया कि माह के शुरूआत में पर्व होने से सोने चांदी का कारोबार बेहतर रहा। सबसे ज्यादा मांग चांदी के विक्टोरिया सिक्के की रही। चांदी सस्ती होने के कारण खूब खरीदारी हुई, जबकि सोने का बाजार हल्का रहा। इसके साथ ही चांदी के डॉलर,गणेश लक्ष्मी की मूíतयों की मांग ज्यादा रही। लगभग एक करोड़ रुपये की सोने-चांदी का रिकार्ड कारोबार हुआ है। उन्होंने बताया कि विक्टोरिया काल के चांदी के सिक्कों की मांग अधिक रही। यह सिक्का 750 रुपये तक बिका है। चाइनीज पर भारी रहा स्वदेशी सामान बहराइच : दीपावली पर्व पर घरों को सजाने के लिए रंग बिरंगी लाइटस, बिजली की झालरें, सजावटी सामान भी लोगों ने खूब खरीदा। गिफ्ट आइटम की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ बनी रही। एलईडी टीवी, वा¨शग मशीन, फ्रिज, मिक्सर समेत अन्य सामानों की लोगों ने जमकर खरीददारी की गई। कारोबारी मनीष मल्होत्रा ने बताया कि इस बार बाजार गर्म रही। चाइनीज के सापेक्ष स्वेदेशी सामानों की खरीद बेहतर रही है। बंपर ऑफर होने से बाइक व अन्य सामानों की खरीद के लिए लोगों की दुकानों पर भीड़ जमा रही। खूब बिके मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश बहराइच : दीपावली पर्व के लिए मिट्टी के दीयों, गणेश लक्ष्मी की मूíतयां, पूजन सामाग्री की खरीददारी जोरों पर रही। शहर के चौक बाजार, छावनी से डिगिहा मार्ग के अलावा घंटाघर पार्क में पूजन सामग्री व मूíतयों की दुकानों पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। मिट्टी के सामानों का कारोबार भी लाखों का रहा। जाम के झाम में उलझा रहा शहर बहराइच: धनतेरस पर शहर पूरी तरह से जाम के झाम में फंसा रहा। शहर के मुख्य बाजारों में आवागमन भीड़ के चलते मंद नहीं रहा बल्कि छावनी, डिगिहा तिराहा, अस्पताल चौराहा,छावनी चौराहे तक इस कदर जाम रहा कि वाहनों आधे घंटे तक एक ही स्थान पर जमा रहे। यातायात पुलिस पूरी तरह से जाम को लेकर सक्रिय नहीं रही। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छावनी के पास टैंपों चालकों को पुलिस के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा।

chat bot
आपका साथी