मंत्रोच्चार के बीच मंत्री ने रखी हनुमान मंदिर की आधारशिला

चिकित्सालय रूपी मंदिर में हनुमान मंदिर की स्थापना होना शुभ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:07 AM (IST)
मंत्रोच्चार के बीच मंत्री ने रखी हनुमान मंदिर की आधारशिला
मंत्रोच्चार के बीच मंत्री ने रखी हनुमान मंदिर की आधारशिला

संसू, कैसरगंज (बहराइच) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहकारिता मंत्री मुकुटबिहारी वर्मा ने हवन-पूजन कर हनुमान मंदिर की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय भी मंदिर होता है, जहां दुखों का नाश होता है। कहा कि आस्था के साथ कार्य करने से चिकित्सकों की मेहनत रंग लाएगी। लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटेंगे। यही हनुमानजी से कामना है।

कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र से हुआ। माता भगवती कुंज आश्रम के व्यवस्थापक लाडली प्रसाद वर्मा व बेचनलाल ने विधि-विधान से भूमि पूजन कराया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एनके सिंह, डॉ. बीके सिंह व डॉ.अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एसडीएम महेश कुमार कैथल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सुबेद वर्मा, डॉ.बीडी वर्मा, डॉ. रुचिन ओझा, डॉ. पायल श्रीवास्तव, शिवसहाय सिंह, गजेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह, प्रभात सिंह, उम्मेद सिंह जैन, कुंवर विजयंत सिंह, बुद्धिसागर गुप्त, रामराज वर्मा, जीतू सिंह, आदित्य गुप्त, धर्मेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी