त्योहार में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़

बहराइच : त्योहार में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाए जाने की सूचना पाकर आबकारी अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 10:36 PM (IST)
त्योहार में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़
त्योहार में नकली शराब बनाने का भंडाफोड़

बहराइच : त्योहार में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाए जाने की सूचना पाकर आबकारी अधिकारी ने टीम गठित कर रिसिया मोड़ के पास छापामारी कर एक वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन से बड़ी संख्या में खाली बोतलें व होलोग्राम बरामद किया गया। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि त्योहार में खाली बोतलें मंगाकर नकली शराब बनाने की तैयारी शराब माफियाओं द्वारा की गई थी। इस बात की जानकारी होने पर आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र ¨सह, पीपी टंडन, आशुतोष उपाध्याय व अर¨वद ¨सह के साथ टीम गठित कर रिसिया मोड़ पर छापामारी की गई। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन आते हुए दिखाई पड़ा। इस पर उन्नाव जिले का नंबर अंकित था। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 20 हजार क्यूआर कोड (राजस्व पेड होलोग्राम) व 16200 खाली बोतलें बरामद हुई। मौके से रंजीत पुत्र परमसुख निवासी लामक खेड़ा थाना मोराव जिला उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह माल उसे बहराइच निवासी विनोद कुमार को देना था। सारा माल कानपुर के यशोदानगर निवासी राजू गुप्ता ने बहराइच लाने के लिए उसे दिया था। पुलिस कानपुर के अधिकारियों से संपर्क कर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी