38 घर व 510 बीघे जमीन घाघरा में समाई

कैसरगंज/महसी(बहराइच) : कैसरगंज व महसी तहसील के एक दर्जन गांवों में घाघरा की कटान जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:04 AM (IST)
38 घर व 510 बीघे जमीन घाघरा में समाई
38 घर व 510 बीघे जमीन घाघरा में समाई

कैसरगंज/महसी(बहराइच) : कैसरगंज व महसी तहसील के एक दर्जन गांवों में घाघरा की कटान जारी है। कैसरगंज तहसील के गोड़हिया नंबर तीन में 28 व मझारा तौंकली में दो घर व महसी तहसील के माझादरिया गांव में आठ घर नदी की धारा में समा गए। यहां तकरीबन 510 बीघे जमीन को भी घाघरा काट चुकी है। कटान पीड़ित परिवार घर-गृहस्थी समेटकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं।

जलस्तर कम होने के बाद घाघरा नदी के तटवर्ती गांवों के लोग कटान की विभीषिका झेल रहे हैं। कैसरगंज तहसील के गोड़हिया नंबर तीन में 28 व मंझारा तौकली में दो घर घाघरा में समाहित हो चुके हैं। लगभग 500 बीघे जमीन नदी में समा गई। मंझारा तौकली, ग्यारह सौ रेती, बहरामपुर, नासिरगंज, रेतीहाता, गुलाबपुरवा, गोड़ियनपुरवा नई आबादी, रोहितपुरवा, बिरजा पकड़िया, भिरगूपुरवा आदि गांवों में कटान जारी है। ओमप्रकाश, सुरेश, राजेश, रामानंद, कृष्ण मुरारी, मंटू के खेत नदी में कट गए हैं। गोड़हिया नंबर तीन के गोड़ियनपुरवा मे तुलसीराम, अमेरिका, अनिल, राम चंदर, धर्मपाल, राधेश्याम, मंशाराम, बजरंग समेत 30 लोगों के घर नदी की धारा में विलीन हो गए। कटान पीड़ितों का आरोप है कि मदद के बजाय जिम्मेदार उनकी अनदेखी कर रहे हैं। कटान की सूचना मिलते ही एसडीएम, ¨सचाई विभाग, बाढ़ खंड व सर्वे विभाग के अधिकारी कटान प्रभावित गांव में पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि गोड़हिया नंबर तीन में 28 व मंझारा तौकली में दो घर कटने की सूचना मिली है। प्रभावित क्षेत्रों मे हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। महसी तहसील के माझादरिया के संतोष, प्रमोद, पप्पू, गुड्डू, मगन, सहारे, बालकिशुन, देसऊ के आशियाने लहरों में समा गए। सिपाहीलाल, मुंशीलाल, रंगी, रामनरेश के घर मुहाने पर हैं। धान की लहलहाती तकरीबन 10 बीघे फसल धारा को भेंट चढ़ गई।

chat bot
आपका साथी