एसडीएम ने बीएलओ को दिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के टिप्स

बहराइच : मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम पंकज कुमार ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:29 PM (IST)
एसडीएम ने बीएलओ को दिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के टिप्स
एसडीएम ने बीएलओ को दिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के टिप्स

बहराइच : मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसडीएम पंकज कुमार ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के टिप्स दिए। उन्होंने बीएलओ को सूची पुनरीक्षण में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

एसडीएम ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर समय से पहुंचे। बूथ पर सूची पुनरीक्षण अभियान का बैनर अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अथवा इससे अधिक जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है। ऐसे लोग फार्म- 6 भर कर नाम शामिल कराएं। मतदाता सूची में कई स्थानों पर दर्ज मतदाताओं अथवा मृतक मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फार्म-7 भरें। उन्होंने कहा कि सूची में दर्ज नाम अथवा किसी भी त्रुटि के संशोधन के लिए फार्म-8 भरें। एसडीएम ने कहा कि जो लोग आगामी एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बना लें। जिससे आगामी समय में आसानी से उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। सूची का घर घर जाकर सत्यापन करने के भी निर्देश दिये। एसडीएम कुमार ने बीएलओ द्वारा अब तक किए गए सूची पुनरीक्षण की समीक्षा भी किया, कहा की बीएलओ पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करें। कोई भी अर्ह नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।

chat bot
आपका साथी