मूल्यांकन परीक्षा से मापी बीएलओ की दक्षता

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 10:49 PM (IST)
मूल्यांकन परीक्षा से मापी बीएलओ की दक्षता

बहराइच: तहसील सभागार में बूथ लेबल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा कराकर बीएलओ की दक्षता मापी गई। परीक्षा में असफल बीएलओ को पुन: प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एसडीएम घनश्याम ने बताया कि आगामी 15 अक्तूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिए बीएलओ को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। एक दिवस में 100 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महसी विधान सभा के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद बीएलओ की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। प्रश्नपत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित प्रश्न आन लाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं, 18 वर्ष के व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए कौन सा फार्म भरना होगा, जेल में निरूद्ध अथवा अस्पताल में भर्ती मरीज अपना पजीकरा करा सकते हैं या नहीं सहित 50 प्रश्न पूछे गए थे। एसडीएम ने बताया कि मूल्यांकन कापी को जांची जाएगी। असफल होने वाले बीएलओ को पुन: प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजित कराने का मकसद मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की दक्षता मापना है। बीएलओ को सूची पुनरीक्षण में कोई परेशानी नहीं आएगी। त्रुटियों की गुंजायश कम रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार जमाल अहमद सिद्दीकी, नायब तहसीलदार हरिश्चन्द्र, रजिस्ट्रार कानूनगो श्रीप्रकाश, श्यामलाल, सुरेश सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी